गाजियाबाद। जिले में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी कथित तौर पर एक महिला को उसके पति के खिलाफ झूठा बलात्कार का मामला दर्ज करने की धमकी दे रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने कार्रवाई की मांग की है.
क्या है मामला?
यह घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ क्षेत्र में स्थित सिकंदरपुर पुलिस चौकी की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी महिला शिकायतकर्ता के साथ गर्मागर्म बहस करते हुए अपशब्दों का उपयोग कर रहा है. वह कहता है, "क्या करवाई करें ये बता, तू क्या करवाई करें. ज्यादा कानूनची बन रही है." इसके बाद वह और आक्रामक होकर कहता है, "ज्यादा बोले जा रही है, चूतिया समझ रही है क्या हमें." अधिकारी यह भी कहता है कि जैसे ही बलात्कार का मामला दर्ज होगा, तेरा पति जेल चला जाएगा, चाहे उसने कुछ किया हो या नहीं. महिला कहती है कि ऐसे कैसे जेल चला जाएगा मेडिकल रिपोर्ट भी तो आएगी. इस पर पुलिस अधिकारी कहता है कि जब तक मेडिकल रिपोर्ट आएगी तब तक तेरा पति जेल जा चुका होगा. आरोपी पुलिस वाले का नाम विमल कुमार है जो सिकंदरपुर पुलिस चौकी प्रभारी हैं.
सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने पुलिस अधिकारी के व्यवहार की कड़ी निंदा की. एक यूजर ने लिखा, "भारत में बलात्कार का मामला दर्ज करना अब मजाक बन गया है. यह वीडियो इसका सबूत है. अधिकारी कह रहा है कि जैसे ही मामला दर्ज होगा, व्यक्ति जेल जाएगा, चाहे उसने कुछ किया हो या नहीं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह सज्जन वर्दी की आड़ में महिला से बात करने का तरीका नहीं जानते. यह महिला के पति को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं. यह सज्जन विमल कुमार हैं, सिकंदरपुर चौकी प्रभारी, टीला मोड़ पुलिस स्टेशन, गाजियाबाद."
कुछ यूजर्स ने उठाए सवाल
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने महिला पर भी सवाल उठाए, जिनका कहना था कि वह अधिकारी पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रही थी. एक यूजर ने लिखा, "इंटरनेट पर दिखाई गई हर चीज पर विश्वास न करें. लोग बिना पूरी बात जाने टिप्पणी कर रहे हैं. इस वीडियो से पहले और बाद की घटनाएं भी हैं, कृपया ध्यान दें."
पुलिस ने वायरल वीडियो को लिया संज्ञान में और गालीबाज दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।साभार आईडी।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1911790873832050817?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें