शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिल क कंधरापुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी गोविंद सोनकर और सनी सोनकर ने पीड़िता को नौकरी लगवाने का झांसा दिया था।

इस दौरान आरोपी ने पैसे की भी डिमांड की थी और मुंबई ले जाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता अपने घर से गहने भी ले गई थी जिसे आरोपी ने बेंच दिया। पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपी गाली गलौज करने के साथ-साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। आरोपी की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की। इसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।

आरोपी को किया गया गिरफ्तार

मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर मयंक कृष्ण उपाध्याय ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की घटना में शामिल आरोपी सनी सोनकर कहीं फरार होने वाला है।

इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने