अमेठी । जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शादीशुदा महिला, जो दो बच्चों की मां है, अपने प्रेमी के साथ घर में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ी गई. महिला के पति ने दोनों को रंगेहाथ देखकर तुरंत पुलिस को बुला लिया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लिया और थाने ले गई.
यह घटना जायस थाना क्षेत्र के एक कस्बे की है. बताया जाता है कि महिला और उसके प्रेमी, जो एक ही समुदाय से हैं, दोनो के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना वाले दिन प्रेमी महिला से मिलने उसके घर पहुंचा, जब पति घर पर नहीं था. लेकिन अचानक पति के लौटने पर दोनों पकड़े गए. पति ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी.
प्रेमी संग जाने की जिद पर अड़ी महिला
थाने में काफी समझाने के बावजूद महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. आखिरकार, उसने अपने छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने का फैसला किया. पति ने भी पत्नी को प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी.
जायस थाना प्रभारी रवि सिंह ने पहले मामले से अनभिज्ञता जताई, लेकिन बाद में बताया कि दोनों पक्षों ने थाने के बाहर आपसी सहमति से समझौता कर लिया था. इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.साभार भारत एक्सप्रेस.
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें