जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव में मंगलवार की रात हुई भाजपा नेता अनुपम शर्मा के भाई अनुराग शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने सीडीआर और साक्ष्य संकलन के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ (रामरायपुर) गांव में आम के बगीचे में बुधवार की सुबह एक युवक का बिना कपड़ों के भाजपा नेता के भाई अनुराग शर्मा (34) का शव मिला था। इस मामले में मृतक के बड़े भाई भाजपा नेता अनुपम शर्मा की तहरीर पर दो नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थानाप्रभारी सरपतहां अमित सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के समय बरामदगी में पुलिस को लकड़ी का एक डंडा, दो शराब की खाली बोतलें, एक दवा का कटा पत्ता मिला है। मामले का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम लगी हुई है। मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों में खुटहन थाना क्षेत्र स्थित धिरौली नानकार निवासी परमेश यादव, भिवरहा खुर्द निवासी मनोज बिंद व भिवरहा कला निवासी शिवम यादव हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार की सुबह 9 पर पट्टी नरेंद्रपुर के पास से गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें