JAUNPUR: बदलापुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास के पक्ष में सिर्फ इतने BDC हुए शामिल,कार्रवाई स्थगित

JAUNPUR: बदलापुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास के पक्ष में सिर्फ इतने BDC हुए शामिल,कार्रवाई स्थगित

जौनपुर। बदलापुर ब्लॉक प्रमुख आशा यादव के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव नहीं पारित हो सका। ब्लाक मुख्यालय पर हुई बैठक में 105 में से केवल 48 बीडीसी सदस्यों ने हिस्सा लिया। अविश्वास के पक्ष में दो तिहाई बहुमत नहीं होने से कार्रवाई स्थगित कर दी गई।

वार्ड संख्या 41 के बीडीसी सदस्य अमित शर्मा ने 18 मार्च को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को बीडीसी सदस्यों के हस्ताक्षर व अंगूठा लगा शपथ पत्र सौंपा था। इसके क्रम में ब्लॉक मुख्यालय पर जिलाधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक करने के लिए 16 अप्रैल की तिथि निर्धारित की थी। इसे लेकर सुबह से ही ब्लॉक मुख्यालय पर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। निर्धारित समय पर अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई शुरू हुई। बैठक में 105 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जगह 25 महिला व 23 पुरुष सदस्य ही पहुंचे। दो तिहाई बहुमत नहीं होने के चलते अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका। इसके चलते आगे की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। अविश्वास प्रस्ताव के बैठक के दौरान एसडीएम शाहगंज राजेश चौरसिया, एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह, सीओ विवेक सिंह, सीओ प्रतिमा वर्मा, सीओ अजीत सिंह चौहान सहित एक दर्जन थानों के प्रभारी फोर्स, पीएसी के जवान, फायर ब्रिगेड के जवान उपस्थित रहे। साभार ए यू।

ब्लॉक प्रमुख आशा यादव,फोटो साभार डीबी

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने