JAUNPUR: प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार के दौरान युवक की मौत के मामले ने पकड़ा तुल,DM ने दिया जांच का आदेश

JAUNPUR: प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार के दौरान युवक की मौत के मामले ने पकड़ा तुल,DM ने दिया जांच का आदेश

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार के दौरान युवक की मौत हो जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया तो प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया।

मामला जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र तक पहुंचा तो उन्होंने सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी सिंह को तुरंत निर्देशित किया कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाए। परिजन की मांग थी कि शव को पोस्टमार्टम किया जाय ताकि पता चल सके कि शुभम की मौत कब हुई, क्योंकि चिकित्सक पर आरोप है कि मृत्यु होने के बाद भी उसका उपचार किया जा रहा था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस राज से पर्दा उठेगा कि उसकी मौत कब हुई। शुभम निषाद सड़क हादसे में कुछ दिन पहले गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए परिजन नईगंज स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराए थे जहां उपचार के दौरान शुभम निषाद की मौत हो गई थी। परिजन के अनुसार मौत हो जाने के बाद भी वेंटिलेटर पर रखकर उपचार किया जा रहा था। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने