जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बमैला गांव में निजी हॉस्टल में रहने वाली डी फार्मा की छात्रा का शव सोमवार को सुबह पंखे में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। बगल के कमरे में रह रही छात्राओं ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फाॅरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर जांच की और साक्ष्य जुटाए।
सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी विनीता विश्वकर्मा (23) पुत्री राजबहादुर विश्वकर्मा नयनसंड स्थित शकुंतला फार्मेसी काॅलेज में डी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बमैला गांव में निजी हॉस्टल में रहती थी। सोमवार को सुबह जब बगल के कमरों में रह रही अन्य छात्राओं ने पानी लेने के लिए बुलाया लेकिन विनीता ने कोई जवाब नहीं दिया। काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई। अन्य छात्राओं ने उसके कमरे की खिड़की से झांककर देखा, तो विनीता का शव पंखे से लटक रहा था। छात्राओं ने तत्काल इसकी सूचना अगल बगल के लोगों व डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही गौराबादशाहपुर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में क्षेत्राधिकारी अजीत रजक के साथ में फाॅरेंसिक टीम भी पहुंची। सभी ने अपने-अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरू की। इसके पूर्व ने पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी थी। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी अजीत रजक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।
दो दिन पहले अपने घर से हॉस्टल आई थी छात्रा
विनीता के पिता राजबहादुर विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने में अच्छी थी। दो दिन पहले ही घर से आई थी। इस दौरान सब कुछ ठीक था। रविवार को रात में भी बात हुई थी तो भी सब सामान्य ही था। अचानक ऐसा होना किसी गंभीर घटना की ओर इशारा कर रहा है।
फारेंसिक टीम ने कमरे के अंदर से जुटाए साक्ष्य
क्षेत्राधिकारी अजीत रजक ने बताया कि छात्रा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। ऐसे में मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने कमरे के अंदर से दरवाजे के हैंडल, टेबल, ग्लास, पंखा आदि स्थानों से फिंगरप्रिंट के नमूने लिए हैं। इसके अलावा सीडीआर निकलवाया जा रहा है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
वर्जन
सीओ केराकत अजीत रजक ने बताया छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फाॅरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। परिजनों ने भी किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। सीडीआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही कुछ सुराग हाथ लगेगा। साभार ए यू।
![]() |
रोते बिलखते परिजन,फोटो साभार डीबी |
एक टिप्पणी भेजें