जौनपुर। जिले में शाहगंज क्षेत्र के ताखा शिवपुर गांव के समीप वाराणसी-अयोध्या रेलवे ट्रैक के बीच एक अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव मिला। उसके दोनों हाथ बंधे थे। गला कटा हुआ था। एक आंख निकली थी, शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है। शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी।
ये है पूरा मामला
क्षेत्र के ताखा शिवपुर गांव में शुक्रवार को सुबह कुछ लोग घूमने निकले थे। गांव के समीप स्थित रेलवे ट्रैक के मध्य एक अज्ञात (40) वर्षीय युवक का शव क्षत विक्षत पड़ा था। इसकी सूचना लोगों ने रेलवे कंट्रोल को दी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारीद अजीत सिंह चौहान ने बताया कि मृतक का गला कटा हुआ था और एक आंख निकली थी। हाथ गमछे से बंधा था। मृतक के दोनों पैर टूटे थे। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की हत्या की गई है। मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
सीसीटीवी के सहारे जांच कर रही पुलिस
शुक्रवार को मौके पर पहुंचे एएसपी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे लाइन पर मिले क्षत विक्षत शव को देख कर यह स्पष्ट है कि मृतक की निर्ममता से हत्या की गई है। इसे देखते हुए घटना स्थल के आस-पास के सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। रेलवे लाइन के आसपास घूमने वालों से भी पूछताछ की जा रही है।
जनवरी से अब तक चार अज्ञात शव मिले
शाहगंज क्षेत्र में स्थित इस रेलवे लाइन पर जनवरी से अब तक चार अज्ञात शव मिल चुके हैं। पुलिस अब तक शिनाख्त नहीं कर पाई है। शुक्रवार को मिले शव को मॉर्च्यूरी में रख कर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। एएसपी ने बताया कि शव को 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें