JAUNPUR: थानाध्यक्ष ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान का फीता काटकर किया उद्घाटन

JAUNPUR: थानाध्यक्ष ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान का फीता काटकर किया उद्घाटन

संदीप गुप्ता,तेजीबाजार

जौनपुर। तेजीबाजार थाना के सामने नवीन प्रतिष्ठान
सिमरन इलेक्ट्रॉनिक एण्ड फर्नीचर की दुकान का थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने फीता काटकर  उद्घाटन किया। एसओ ने कहा की शादी विवाह के समय क्षेत्र वालों को शादी में देने के लिए या घरों में उपयोग करने के लिए कोई भी इलेक्ट्रॉनिक या फर्नीचर के फैंसी सामानों को लेने के लिए लोगों को शहर जाना पड़ता है, जिससे दिन भर का समय और ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है, लेकिन अब तेजीबाजार थाने के ठीक सामने सिमरन इलेक्ट्रॉनिक एण्ड फर्नीचर की भव्य दुकान खुल जाने से क्षेत्रीय लोगों के लिए बहुत अच्छी सुविधा हो गई है, काम दामों में अच्छी क्वालिटी का सामान मिल जायेगा।


पुरोहित प्रमोद उपाध्याय ने मंत्रोचार कर बड़े ही विधि विधान से पूजा पाठ कराया, वही दुकान के मालिक एबीस प्रधान विनोद सेठ तथा सन्नी सेठ ने आगंतुकों का जोरदार स्वागत किया और उपस्थित लोगों को जलपान कराया।
इस मौके पर लोगों ने अपनी - अपनी जरूरत हेतु सामानों की खरीददारी किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान कमलाकर मिश्र, कृपाकर मिश्र (पूर्व अधिकारी रेलवे), मनीष सिंह, पंडित मुकेश मिश्र, जे पी सिंह, सुनील सिंह, अनुज, मोनू सोनी, राजन, शुभम, विजय यादव सहित सभी लोग उपस्थित रहे।


फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने