जौनपुर । जिले के मड़ियाहूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट की एक स्कूटी, मोबाइल फोन, 21,500 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। OLX पर झांसा देकर यह कस्टमर को फसाते थे फिर उनसे लूटपाट करते थे।
वाहन बिक्री का झांसा देकर बुलाते थे और लूट लेते थे
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह जानकारी देते हुए बताया कि मड़ियाहूं पुलिस ने वांछित अभियुक्तों को बीते सोमवार रात 10:25 बजे ग्राम रजमलपुर पोखरे के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी OLX ऐप के माध्यम से लोगों को वाहन बिक्री का झांसा देकर बुलाते थे और फिर लूट की घटना को अंजाम देते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में धर्मेन्द्र प्रजापति (ग्राम तरसड़ा, थाना फूलपुर, वाराणसी) अंकित गौतम (ग्राम औरैला, थाना मड़ियाहूं, जौनपुर) आसुतोष गौतम (मुहल्ला परमानन्दपुर, थाना कोतवाली, जौनपुर ) शनि गौतम (ग्राम ताजुद्दीनपुर, थाना मड़ियाहूं, जौनपुर)सोनू गौतम (ग्राम कुत्तूपुर, थाना मड़ियाहूं, जौनपुर) राकेश प्रजापति (मुहल्ला नासही, थाना जफराबाद, जौनपुर) शामिल हैं
पुलिस ने इनके पास से लूटे गए सामान बरामद किए हैं जिनमें एक लूटी गई स्कूटी, एक रेडमी मोबाइल ₹21,500 नकद ,घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह उपनिरीक्षक संतोष यादव व महेन्द्र कुमार यादव हेड कांस्टेबल अनुज प्रताप सिंह, श्रीप्रकाश तिवारी, राजकुमार पाठक, मो. रिजवान, कमलेश यादव, वीरेन्द्र कुमार यादव ,कांस्टेबल अजय कुमार सिंह, रामजी यादव, सधीर यादव, अखिलेश गौड़, प्रेमचंद्र शामिल रहे। साभार एनटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें