एटा । जिले में तैनाता एसओजी प्रभारी की पत्नी के आरोप सुन हैरान रह जाएंगे। पीड़िता ने बताया कि दरोगा पति लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पिटाई करता है। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया।
अब उसे साथ रखने के लिए भी तैयार नहीं है। उसे केस में फंसाने की धमकी देता है। पीड़िता 11 साल की बेटी के साथ न्याय की गुहार लगाने एसएसपी के पास पहुंची।
मारपीट कर पति ने घर से निकाला
पीड़िता ने बताया कि पति का नाम श्रवण कुमार निगम हैं, जो वर्तमान में एटा एसओजी के प्रभारी हैं। उसने बताया कि पति ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। उसे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है। 11 साल की बेटी के साथ वो दर-दर की ठोंकरे खाने के लिए मजबूर है। इतना ही नहीं पति उसे वर्दी की धोंस देकर फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी देते हैं।
एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2022 में पति ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पिटाई की और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता ने शिकायत की, तो पति को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद पति को फिर से बहाल कर दिया गया। इसके बाद से पति ने उसका फिर से उत्पीड़न शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले में अभी अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें