बेगूसराय । जिले की पुलिस के दामन पर लगातार दाग लग रहे हैं। अब एक बार फिर थानाध्यक्ष का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अवैध खनन करा कर थाना चलाने की बात कह गाली गलौज कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनीष ने थानाध्यक्ष रोहित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, मंसुरचक थाना के थाना अध्यक्ष रोहित गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो के साथ मंसूरचक प्रखंड के मुखिया और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक लिखित शिकायत एसपी मनीष को देकर थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना अध्यक्ष रोहित गुप्ता किसी व्यक्ति से बात कर रहा है कि एक सप्ताह थाना का गाड़ी कैसे चलता है। वायरल वीडियो में थानेदार कहते हैं कि मिट्टी कटाकर, बालू कटाकर हम थाना चलाते हैं, थाना का मालिक हम हैं। गाली देते हुए बोलते हैं कि कौन पूछेगा कौन रोकेगा इसको, हमसे स्पष्टीकरण पूछेगा हम बताएंगे। हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इस मामले को लेकर मुखिया राम मूर्ति सिंह, भाजपा कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार और मंसूरचक प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष ने एक लिखित शिकायत एसपी मनीष को आज दिया है। आवेदन में आरोप लगाया है कि थाना अध्यक्ष स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दुर्व्यवहार करते हैं वही प्रधानमंत्री आवास योजना या पंचायत की किसी योजना में मिट्टी काटने पर ट्रैक्टर जब्त कर लेते हैं और बिचौलियों के माध्यम से राशि लेकर अवैध खनन करवाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी मनीष ने थानाध्यक्ष रोहित गुप्ता को सस्पेंड कर दिया है। साभार 1st बिहार
देखें वीडियो 👇
https://x.com/firstbiharnews/status/1908131324575060084?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें