आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में मारपीट में घायल अनूसूचित जाति के युवक की मौत मामले में परिजनों ने ग्रामीण के साथ एसएसपी आवास का घेराव किया। सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया।
सिधारी थाने की पुलिस के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीण एसएसपी से मिले बिना ही अपने घर के लिए लौट गए। परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी फूलमती ने सिधारी थाने में 30 मार्च को एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि पुरानी रंजिश के चलते सुरेश, हरिनंद और लल्लू ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में उनके पुत्र संतोष कुमार को पेट में गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। इलाज के दौरान नौ अप्रैल 2025 को एक अस्पताल में संतोष कुमार की मृत्यु हो गई। युवक के मौत हुए तीन दिन बीत चुके लेकिन अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे नाराज परिजन और ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में शनिवार को एसएसपी आवास का घेराव किया। ग्रामीणों ने एसएसपी से मिलने की मांग की लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों और ग्रामीणों को घर भेज दिया।
सिधारी थाना अध्यक्ष शशि चंद चौधरी ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश तेज कर दी गई है। शुक्रवार को एक आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश हो रही है। बहुत जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें