आजमगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के आदममऊ गांव निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव गुरुवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया नदी पुल के पास सड़क के किनारे झाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई।
मृतक चार दिन पूर्व 11 मई को अपनी पत्नी को छोड़ने ससुराल जौनपुर जिले के एक गांव में गया था। वहां से लौटते समय वह लापता हो गया। चार दिन बाद गुरुवार को शव झाड़ी में मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंची फूलपुर कोतवाली पुलिस में शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
पत्नी को मायके छोड़ने गए थे अजय चौहान
दीदारगंज थाना क्षेत्र के आदममऊ गांव निवासी अजय चौहान 50 पुत्र स्व पलकधारी 11 मई को अपनी पत्नी को ससुराल जौनपुर जनपद के शेरपुर लोनियापट्टी छोड़ने गये थे। पत्नी को छोड़कर अजय चौहान ससुराल से घर आदममऊ के लिए मोटरसाइकिल से निकले। रास्ते में शाहगंज मौसी के यहां रुक गए। वहां से रात्रि साढ़े आठ बजे अपने घर के लिए निकले। तब से लापता थे।
परिवार के लोगों ने शाहगंज कोतवाली में लापता होने की सूचना दी और खोजबीन करने में जुटे थे, कि पांचवें दिन गुरुवार को अजय चौहान का शव फूलपुर थाना क्षेत्र के भेड़िया नदी पुल से अंबारी की तरफ अम्बारी - दीदारगंज मार्ग के किनारे झाड़ी में शव मिलने से सनसनी फैल गई। भेड़िया कुंवर नदी पर बन रहे नये पुल का निर्माण कर रहा कोई मजदूर उधर से जा रहा था।
तभी रास्ते में जोर की दुर्गंध आ रही थी तो वह रूका तो झाड़ी में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। और बगल में मोटरसाइकिल भी पड़ी थी। मजदूर ने शोर मचाया तो शोर सुनकर राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी।
किसी ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर फूलपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई व घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक दो पुत्र व दो पुत्रियों का पिता है।
घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के छोटे भाई संतोष ने दुर्घटना की आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। साभार डीबी।
![]() |
अजय चौहान 50,फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें