मॉक ड्रिल के तहत आठ प्रमुख स्थानों पर बजाए जायेंगे सायरन, एसपी ने कहा सायरन बजने पर करने होंगे ये काम

मॉक ड्रिल के तहत आठ प्रमुख स्थानों पर बजाए जायेंगे सायरन, एसपी ने कहा सायरन बजने पर करने होंगे ये काम

आजमगढ़ । जिले में मॉक ड्रिल के तहत आठ प्रमुख स्थानों पर सायरन बजाए जाएंगे. साथ ही नागरिकों को यह बताया जाएगा कि सायरन सुनने के बाद उन्हें क्या करना है और कैसे खुद को सुरक्षित रखना है.

मॉक ड्रिल के दौरान पूरे शहर में ब्लैक आउट किया जाएगा, जिसमें किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना सख्त वर्जित रहेगा. इसमें घरों में लगे इन्वर्टर, मोबाइल की फ्लैश लाइट और मोमबत्ती आदि भी शामिल हैं. जो भी व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

एसएसपी हेमराज मीना ने आमजन से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर है तो वह अपने वाहन की लाइट भी बंद रखे. शहर में स्कूली बच्चे, एनसीसी व ग्राम प्रधानों समेत अन्य लोगों को जागरूक किया जाएगा. एसएसपी हेमराज मीना ने कहा कि सरकार ने संभावित खतरे को देखते हुए 7 मई का अलर्ट जारी किया है. इसको लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, जिसमें आम नागरिकों को ये सिखाया जाएगा कि युद्ध जैसी स्थिति में वे खुद को कैसे सुरक्षित रखें.

आपातकाल में खुद को सुरक्षित रखने की दी जा रही ट्रेनिंग
मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्कूल व कॉलेज के छात्र हिस्सा लेंगे. इस दौरान लोगों को आपात स्थिति में सुरक्षित रहने के तरीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी. गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, मॉक ड्रिल में हवाई हमले के सायरन, ब्लैकआउट की प्रक्रिया, संवेदनशील स्थानों को छिपाने (कैमोफ्लाज) की व्यवस्था और निकासी (एवेक्यूएशन) की योजनाओं का अभ्यास कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि फायर सर्विस, रेडियो, बिजली विभाग, चिकित्सा विभाग, आपदा राहत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मार्क ड्रिल किया जाएगा.

एसएसपी ने कहा कि रात 9.30 बजे से 9.45 बजे तक ब्लैक आउट का अभ्यास किया जाएगा. शहर में सायरन बजेगा. 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट होगा. ग्रीन सिग्नल के बाद ब्लैक आउट खत्म होगा. एसएसपी ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. यदि कोई जानकारी चाहिए तो हमारे कंट्रोल रूम, डायल 112, संबंधित थाना संबंधित तहसील या फिर मुझे संपर्क कर सकते हैं. साभार एबीपी न्यूज.

हेमराज मीणा, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने