ऑपरेशन सिंदूर के एक्शन का दिखने लगा रिएक्शन, चलते न्यूज शो में फूट-फूटकर रोई पाकिस्तानी एंकर, देखें वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर के एक्शन का दिखने लगा रिएक्शन, चलते न्यूज शो में फूट-फूटकर रोई पाकिस्तानी एंकर, देखें वीडियो

वायरल वीडियो। पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान के 90 आतंकियों को मारकर ले लिया है। इस हमले के बाद Social Media पर 'ऑपरेशन सिंदूर' छाया हुआ है। गूगल से लेकर X पर भारत के द्वारा लिया गया ये एक्शन ट्रेंड पर है।

इस बीच Operation Sindoor Pakistan Response के तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज में अचानक से Pakistani Anchor Viral Video आग की तरह फैल रहा है। इसमें महिला एंकर रोते हुए बोल रही है कि, हम गुनाहगार हैं। इसके साथ वो कह रही है कि, हम ऊपरवाले को भूले हुए है। अल्लाह को याद करते हुए वो काफी बिलख रही है।

Operation Sindoor के बाद पाकिस्तानी एंकर का रोते हुए Video Viral

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अचानक से आग की तरह फैल रहा पाकिस्तानी एंकर ये वायरल वीडियो कब का है? ये कहना मुश्किल है। लेकिन इसे सोशल मीडिया पर भारत के एक्शन का रिएक्शन बताया जा रहा है।

इस Viral Video को Ghar Ke Kalesh ने एक्स पर अपलोड किया हुआ है। वीडियो में एक महिला एंकर दिख रही है। वह मरने वालों को शहीद और मासूम बता रही है। वह मरने वालों और अल्लाह की मुलाकात के बारे में भी बोल रही है। वह खुद को कमजोर ईमान वाला बताते हुए अल्लाह से माफी के लिए बोल रही है। ये वीडियो चंद सेकंड का है लेकिन इसे सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।

“ऑपरेशन सिंदूर” के एक्शन का दिखने लगा रिएक्शन

22 अप्रैल को हुए Pahalgam Terror Attack का भारत ने बदला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से लिया है। पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत के 28 बेगुनाह लोगों को मारा था। भारत ने 90 आतंकियों को मौत के घाट उतारकर इसका बदला ले लिया है। यही वजह है कि, पाकिस्तानी न्यूज एंकर का रोते हुए ये वीडियो आग की तरह फैलने लगा है। इस वीडियो पर यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “हानिया आमिर को कॉम्पिटिशन दे रही है”। दूसरा लिखता है, “ये कहा से लाते हैं इस प्रकार के मुजस्सिमा”। तीसरा लिखता है कि, “खुश रहे 72 हुर्रे मिलेंगी रोने धोने की जरुरत नहीं। साभार डीएनपी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/gharkekalesh/status/1919975932359561341?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने