JAUNPUR: खेत में मिला कंकाल और एक नरमुंडी,मौके से कुछ कपड़े और पांच रुपये का सिक्का, मचा हड़कंप

JAUNPUR: खेत में मिला कंकाल और एक नरमुंडी,मौके से कुछ कपड़े और पांच रुपये का सिक्का, मचा हड़कंप

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कम्मरपुर ढकहा गांव स्थित एक खेत से बुधवार की सुबह कुछ नर कंकाल और एक नरमुंडी बरामद की गई। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों में से एक व्यक्ति ने नर मुंडी अपने बेटे की होने की बात कही।

कहा कि बेटा 30 फरवरी को शाम करीब साढ़े तीन बजे से सामान लेने निकला, लेकिन लौटा नहीं। उन्होने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया। मौके से कुछ कपड़े और पांच रुपये का एक सिक्का भी बरामद हुआ। कम्मरपुर ढकहा गांव में शाम करीब छ: बजे एक राइस मिल से कुछ दूर खेत में नर कंकाल व कपड़े दिखाई दिए।

मवेशी चरा रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल और नरमुंडी, कुछ कपड़े बरामद कर लिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे आफताब ने कपड़ों को देखकर कहा कि नरमुंडी हमारे पुत्र 10 वर्षीय जीशान की है। बताया कि 30 फरवरी की शाम को घर से दस रुपये लेकर जीशान निकला था। घर न लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दी। लड़का न मिलने पर पुलिस ने एक हफ्ते बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके अपना काम कर ली। परिजनों ने काफी खोज बिन की, लेकिन बालक नहीं मिला। पिता ने जीशान का कंकाल होने का दावा करते हुए कहा कि जब घर से निकला था तो अपनी मां से दस रुपये लिया था। लग रहा है वह पांच रूपये खर्च किया बाकी पांच का सिक्का जेब में था जो बरामद किया गया है। बेटे की हत्या गांव के एक ही एक व्यक्ति ने कराई है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान ने बताया कि नर कंकाल की छोटी छोटी हड्डिया व नरमुंडी के साथ कुछ कपड़े मिले हैं। जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। कुछ दिन पहले जो बालक गायब हुआ था उसके पिता ने जो आरोप लगाया है कि गांव के ही एक लोग हत्या किए हैं उसकी जांच करने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने