JAUNPUR: युवती को शादी करने का वादा करके भगा ले गया युवक,भाई के तहरीर पर केस दर्ज

JAUNPUR: युवती को शादी करने का वादा करके भगा ले गया युवक,भाई के तहरीर पर केस दर्ज

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के एक गांव की युवती को शादी करने का वादा करके एक युवक अपने दोस्त के सहयोग से मंगलवार की भोर में भगा ले गया। सुबह लड़की के घर में नहीं मिलने पर परिजनों को जानकारी हुई।

युवती के भाई ने आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार की भोर में उसकी बहन को बगल के गांव का युवक अपने सहयोगी युवक की मदद से भगा ले गया। दोनों युवक अल्पसंख्यक समाज के हैं। घटना के बाद युवती का भाई अपनी बहन को भगाने में मदद करने वाले युवक के घर शिकायत करने के लिये पहुंचा तो वहां उस युवक ने उसे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही कर रही है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने