जिस लड़की से बेटे की होने वाली थी शादी उसी से लड़के के बाप ने किया निकाह, देखें वीडियो

जिस लड़की से बेटे की होने वाली थी शादी उसी से लड़के के बाप ने किया निकाह, देखें वीडियो

रामपुर: एक पिता ऐसा भी, जिसने अपनी प्रेमिका को अपने बेटे की पत्नी बनाने की प्लानिंग कर डाली. ताकि उसका लव अफेयर छुपा रहे और परिवार में किसी को शक भी न हो. अपने लव अफेयर को छुपाने के लिए शकील नाम के एक शख्स ने अपने नाबालिग बेटे का निकाह अपनी प्रेमिका से तय कर दिया. परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. शकील की पत्नी को शक था कि उसकी होने वाली बहू से पति का अफेयर चल रहा है. उसने अपने रिश्तेदारों को भी ये बात बताई. लेकिन परिवार में किसी को इस बात पर यकीन नहीं हुआ. हालांकि शकील के बेटे ने अपने पिता की करतूत के सबूत इकट्ठा किए और परिवार के सामने रख दिए. अपनी पोल खुलती देख शकील ने फिर जो किया उसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. ये  मामला उत्तर प्रदेश के रामपुर का है.

रामपुर के बांसनगली गांव के रहने वाले शकील ने अपने नाबालिग बेटा का रिश्ते 18 साल की लड़की से तय किया था. शकील की पत्नी के अनुसार वो अपने बेटा का रिश्ता नहीं करना चाहती थी. लेकिन शकील नहीं माना. शकील ने अपनी बात मनवाने के लिए बच्चों और पत्नी के साथ मारपीट की. उनपर दबाव बनाया और लड़की के साथ रिश्ता तय कर दिया.

ये कहानी यहां खत्म नहीं हुई, अपने नाबालिग बेटे के साथ जबरदस्ती रिश्ता तय कराने के बाद शकील होनेवाली बहू से मोबाइल पर दिन रात बात करने लगा. शकील के परिवारवालों ने इसका विरोध किया. मगर शकील ने किसी की नहीं सुनी और परिवार वालों के साथ फिर मारपीट शुरू कर दी. पिता की आशिकी पता चलने के बाद बेटे ने निकाह करने से मना कर दिया. ऐसे में शकील घर में रखे पैसे और सोना लेकर भाग गया और अपनी होनेवाली बहू को ही अपनी दुल्हन बना लिया. शकील के बेटे के अनुसार उसके दादा-दादी को सब पता था. उन्होंने इस पूरे कांड में पिता का साथ दिया और निकाह में पूरी मदद की. साभार एनडीटीवी.

देखें वीडियो 👇
https://youtu.be/yZZo5L2-yXs?si=4zG1VUJSFhR0WX2Y

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने