वाराणसी। चेतगंज थाना क्षेत्र में जेल से जमानत पर छूटने पर जुलूस निकालने और नारेबाजी करने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जुलूस में शामिल तीन युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, तेलियाबाग चौकी इंचार्ज शिवम श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि जुलूस में शामिल लोगों ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की है। हालांकि, पुलिस ने इससे इंकार किया है।
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दर्जनों युवक जेल से छूटे आबिद शेख के समर्थन में जुलूस निकाल रहे हैं। इसके साथ ही खुली गाड़ी में नारेबाजी भी की जा रही है। जुलूस और नारेबाजी से संबंधित यह वीडियो जब वायरल हुआ तो लोग आपत्ति जताने लगे।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी आबिद शेख और उसके दो साथी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि आबिद शेख लूट और मारपीट के आरोप में जेल गया था। जेल से छूटने के बाद खुली गाड़ी में जुलूस निकालने वाले पर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया है। बताया किया इस जुलूस में शामिल अन्य युवकों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है। साभार ए यू।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/IndiaNewsUP_UK/status/1931542587879637407?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें