जौनपुर। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए पंचायती राज विभाग की ओर से एक नई पहल की गई है। इसके तहत प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पंचायत उत्सव भवन के निर्माण की योजना तैयार की गई है।
इसके तहत शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। इस क्रम में जौनपुर जिले की सभी नौ में से किसी एक विधानसभा क्षेत्र में पंचायत उत्सव भवन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसकी स्वीकृति शासन स्तर से मिल गई है। यह पंचायत उत्सव भवन तीन हजार वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। इसके लिए 1.41 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह 100 लोगों की क्षमता वाला पंचायत उत्सव भवन होगा। इसमें तीन कमरे, एक हॉल, स्टेज, मंडप के अलावा रसोईघर व शौचालय बनाए जाएंगे। भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको ऐसी जगह बनवाया जाएगा जहां छोटे-बड़े वाहन आसानी से पहुंच सके। यह भवन न केवल पंचायत की बैठकें और प्रशासनिक कार्यों के लिए प्रयोग में आएंगे, बल्कि इन्हें सांस्कृतिक, सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए भी उपयोग में लाया जाएगा। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें