गलती से सांप पर पड़ा युवक का पैर,तो सांप ने पीछा कर डस लिया,पत्नी ने नाग-नागिन दोनों को मार कर लिया बदला

गलती से सांप पर पड़ा युवक का पैर,तो सांप ने पीछा कर डस लिया,पत्नी ने नाग-नागिन दोनों को मार कर लिया बदला

फिरोजाबाद। अलीनगर कैंजरा निवासी युवक खेत पर चारा लेने गया तो उसका पैर सर्प पर पड़ गया। ग्रामीणों के अनुसार सर्प पीछा करते हुए गांव के पास तक आया और युवक को डस लिया। युवक ने उक्त सर्प को मार डाला।

बताते हैं कि इसके बाद सर्प के पास नागिन भी आ गई। युवक की पत्नी ने उसे भी मार दिया। सर्पदंश का शिकार हुए युवक को परिजन उपचार को आगरा ले गए हैं।

सांप ने पीछा करके युवक के पैर में डसा
अलीनगर कैंजरा राजा का ताल निवासी शिवम निषाद पुत्र महेश निषाद रविवार को खेतों पर काम करने को गया था। इस दौरान उसका पैर सर्प पर पड़ गया। ग्रामीणों के अनुसार सर्प युवक का पीछा करते हुए गांव की ओर आ गया। बताते हैं कि युवक को इस दौरान सर्प ने डस लिया। युवक ने सर्प के डंसने के बाद भी डंडे से मार दिया। इसकी जानकारी अपने परिजन को दी। परिजन तत्काल उसे उपचार को प्राइवेट डाक्टर के पास ले गए। ग्रामीणों का कहना है कि इधर युवक के परिजन उक्त सांप को देखने को पहुंच गए।

सांप के पास बैठी थी नागिन
उन्होंने देखा कि सर्प के पास नागिन भी बैठी हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि उसने भी लोगों की ओर बढ़ी तो इस दौरान वहां मौजूद शिवम की पत्नी गुडिया ने नागिन को भी मार दिया। नाग एवं नागिन को मारने की घटना क्षेत्र में चरचा का विषय बनी हुई है। अलीनगर कैंजरा निवासी अनिल कुमार यादव ने बताया कि सर्प के युवक के काटने के बाद उसकी पत्नी गुड़िया ने नागिन को मार दिया था। अचेत युवक शिवम निषाद को उपचार के लिए परिजन आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए हैं। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने