2 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद फरार हुआ प्रेमी,1200 किमी दूर से आई प्रेमिका ने उसके घर पर काटा बवाल

2 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद फरार हुआ प्रेमी,1200 किमी दूर से आई प्रेमिका ने उसके घर पर काटा बवाल

जमुई : बिहार के जमुई के गरही थाना क्षेत्र के कोंदराटांड़ गांव में एक युवती ने हंगामा किया। हरियाणा के सोनीपत से आई पूनम कुमारी नाम की इस युवती का कहना है कि उसके प्रेमी संजीव ने उसे धोखा दिया है। पूनम के अनुसार, संजीव ने मंदिर में उससे शादी की थी और वे दो साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। अब संजीव उसे छोड़कर भाग गया है।

मोबाइल बंद कर भाग गया
पूनम का आरोप है कि संजीव ने उससे छठ पूजा में अपने परिवार से मिलवाने का वादा किया था। लेकिन अप्रैल 2025 में वह अपना नंबर बंद करके भाग गया। आखिरकार, पूनम ने संजीव के परिवार से संपर्क किया और कोंदराटांड़ पहुंच गई। संजीव घर पर नहीं मिला। इसके बाद पूनम ने उसके घर पर खूब हंगामा किया। पूनम ने कहा कि संजीव ने उसे धोखा दिया है। वह शादी के बाद परिवार से मिलाने की बात करता था, लेकिन अब गायब है।

संजीव की मां ने आरोपों को बताया गलत
वहीं, संजीव की मां ने पूनम के आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस रिश्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लड़की झूठ बोल रही है। वह तलाकशुदा है और दो बच्चों की मां है। हंगामा होने के बाद मामला गरही थाना तक पहुंच गया। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी। साभार एनबीटी।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने