जौनपुर वासियों के लिए खुशखबरी,पहले चरण में 346 गांवों में 13.84 करोड़ की लागत से बनेंगे डिजिटल लाइब्रेरी

जौनपुर वासियों के लिए खुशखबरी,पहले चरण में 346 गांवों में 13.84 करोड़ की लागत से बनेंगे डिजिटल लाइब्रेरी

जौनपुर। अब गांव के भी विद्यार्थी भी डिजिटल लाइब्रेरी में बैठकर अपनी प्रतिभा को निखारेंगे। लाइब्रेरी में बैठने से लेकर उपकरण और इंटरनेट तक की निशुल्क सुविधा मिलेगी। निर्धारित समय पर पहुंचकर ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।

इसके लिए जनपद में प्रथम चरण में 13.84 करोड़ रुपये से 346 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की जाएगी। प्रति लाइब्रेरी में करीब चार लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
जिले में 1734 ग्राम पंचायतें हैं। पहले चरण 346 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की मंजूरी मिली है। चयनित प्रति ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, इंटरनेट, फर्नीचर समेत अन्य सुविधाओं पर करीब चार लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह काम जिला पंचायत राज विभाग से कराया जाएगा। डिजिटल लाइब्रेरी में विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। बच्चों के लिए बाल साहित्य, चित्र पुस्तकें और इंटरएक्टिव लर्निंग ऐप्स होंगे, जो उनकी रुचि के अनुसार सीखने में मदद करेंगे। वृद्धजनों के लिए भी समाचार पत्रों, धार्मिक ग्रंथों व ऑडियो बुक्स की सुविधा होगी, जिससे वे भी इस डिजिटल सुविधा से जुड़ सकें। इस पहल से गांव के छात्रों, बेरोजगार युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों को एक ही स्थान पर ज्ञान का खजाना मिलेगा, जिससे ग्रामीण समाज को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सकेगा।
................................
अभिभावकों का आर्थिक बोझ होगा कम
गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा मिलने से अभिभावकों का आर्थिक बोझ कम होगा। शहरी क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए हर माह अभिभावकों को 500 से लेकर एक हजार रुपये तक शुल्क अदा करना पड़ता है, लेकिन पंचायतों में स्थापित होने वाली डिजिटल लाइब्रेरी से पुस्तकों पर खर्च होने वाली रकम बचेगी। महंगी किताबों के साथ उच्चकोटि के लेखकों की किताबें, शोथ समेत सभी तरह की शिक्षण सामाग्री आसानी से मिल सकेंगी।
......................
पहले चरण में इन ब्लॉकों में बनेगी लाइब्रेरी
पहले चरण में शाहगंज में 113 गांवों में, सिकरारा में नौ, करंजाकला में एक, खुटहन में चार, धर्मापुर में 16, बरसठी में 76, मुंगराबादशाहपुर में 32, मडियाहूं में छह, बक्शा चार, केराकत में एक, रामपुर में 20, सुइथाकला में 24, बदलापुर में 10, जलालपुर 12, रामनगर में दो समेत कुल 346 डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की जानी हैं।

वर्जन ...
जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह ने कहा कि जिले में प्रथम चरण में कुल 346 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराई जाएगी। इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई है। शासन स्तर से बजट जारी होते ही लाइब्रेरी स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने