50 हजार का इनामी बदमाश सुजीत सिंह उर्फ भकोले गिरफ्तार,तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

50 हजार का इनामी बदमाश सुजीत सिंह उर्फ भकोले गिरफ्तार,तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद

आजमगढ़। जनपद की कोतवाली पुलिस ने रविवार रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 49 मुकदमों में वांछित और ₹50 हजार के इनामी बदमाश सुजीत सिंह उर्फ भकोले को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि भकोले पाण्डेय बाजार चौराहे पर बैठकर किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहा है। तभी इनपुट मिला कि एक व्यक्ति पूर्वांचल सर्विस लेन पकड़कर शहर की ओर बढ़ रहा है और उसके पास अवैध असलहा भी है।

पुलिस ने तुरंत योजना बनाकर हाफिजपुर चौराहा पर मोर्चा संभाल लिया। कुछ ही देर में एक संदिग्ध बाइक सवार उकरौड़ा की ओर से आता दिखा।

पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा लेकिन बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा। पूछताछ में उसने खुद को सुजीत सिंह उर्फ भकोले निवासी उकरौड़ा, कोतवाली बताया। तलाशी में एक तमंचा और कारतूस मिला।

एक महीने पहले कोर्ट में किया था सरेंडर

भकोले ने 22 मई को सीजीएम सत्यवीर सिंह की कोर्ट में सरेंडर किया था। उसे जगदीश प्रजापति नामक दुकानदार से ₹50 हजार की रंगदारी मांगने के केस में तलाशा जा रहा था।

मामला 27 मार्च को दर्ज हुआ था, जिसके बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने सरेंडर के बाद भी उस पर नजर रखी, क्योंकि जमानत के बाद भकोले दोबारा अपराधों में सक्रिय हो गया था।

पीड़ित ने पुलिस से की थी लिखित शिकायत

जगदीश प्रजापति, जो भारतीय प्राइमरी पाठशाला उकरोड़ा के पास दही-जलेबी की दुकान लगाते हैं, ने कोतवाली पुलिस को लिखित पत्र देकर शिकायत की थी कि भकोले रंगदारी मांगता है और घर की लड़कियों को उठाने की धमकी देता है।

पुलिस ने पहले भकोले के भाई अजीत सिंह को 29 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही सुजीत पुलिस की रडार पर था।

क्या बोले पुलिस अधिकारी

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, "आरोपी के पास से बरामद तमंचा, कारतूस और बाइक को सीज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज 48 मुकदमों की जांच जारी है और अब नए मुकदमे की कार्रवाई भी की जा रही है। साभार डीबी।

पुलिस की गिरफ्त में सुजीत सिर्फ उर्फ भकोले

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने