AZAMGARH: नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

AZAMGARH: नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । जिले के तरवा थाना क्षेत्र में नाबालिक का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि आरोपी प्रदीप चौहान नाबालिक को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया।

इसके साथ ही इसमें उदय नाथ चौहान ने भी सहयोग किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया और पीड़िता का मेडिकल भी करने के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में धाराओं की वृद्धि की जाएगी।

खरिहानी बाजार से हुई आरोपी की गिरफ्तारी

मामले की विवेचना करें सब इंस्पेक्टर शिवम द्विवेदी ने बताया कि घटना में शामिलआरोपियों की तलाश की जा रही थी। किसी बीच पुलिस को सूचना मिलेगी आरोपी हरियाणवी चौराहे के पास है और कहीं भागने की तैयारी कर रहा है।

इस सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है की घटना में दूसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिले में नाबालिक के अपहरण का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी कई इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। साभार डीबी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1944595932202303499?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने