पति ने धोखेबाज पत्नी को उसके प्रेमी के संग रंगे हाथों पकड़ा,पति ने बुलाई पुलिस और जमकर काटा बवाल; देखें वीडियो

पति ने धोखेबाज पत्नी को उसके प्रेमी के संग रंगे हाथों पकड़ा,पति ने बुलाई पुलिस और जमकर काटा बवाल; देखें वीडियो

Viral Video: आजकल एक्स्ट्रा मेटल अफेयर की खबरें लोगों के बीच काफी चर्चा में रहती है और ऐसे में समाज में इसे लेकर खूब बवाल भी देखने को मिल रहा है।

इस सब के बीच एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पति के ड्यूटी पर जाने के बाद पत्नी पराए मर्द के साथ अपने ही घर में पकड़ी गई। Viral Video में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पति अपनी पत्नी का पर्दाफाश करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान पुलिस की भी मौजूदगी होती है। लोगों की भीड़ इस बात को बयां कर रही है कि पति ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया।

घर के क्लेश x चैनल से शेयर करते हुए लिखा गया, “एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर क्लेश पति ने पत्नी को किसी और के साथ अपने ही घर में देखा है।” वहीं पति चिल्ला कर कहता है कि यही वह शख्स है जो मेरी पत्नी के साथ मेरे ही घर में था। कैमरे पर उसकी पत्नी इस बात को झूठलाती हुई नजर आती हैं। उसकी गोद में एक बच्चा होता है। शख्स यही कहते हुए दिखता है कि जब वह काम करने के लिए घर से निकला उसके बाद उसकी पत्नी ने कॉल करके इस शख्स को बुलाया है। Viral Video में वहां मौजूद लोग दूसरे लड़के से सवाल करते हुए दिखते हैं।

Viral Video में पति ने पत्नी को सबक सिखाने के लिए बुलाई पुलिस

वायरल वीडियो में पति घर में मौजूद पुलिस को भी दिखती है जो जांच करने के लिए आई है। इस दौरान पत्नी का चेहरा उतरा हुआ नजर आ रहा है। पति बताता है कि उसकी पत्नी हुसैनपुर की रहने वाली है। जब वह घर से काम करने के लिए निकला तब पत्नी ने फोन कर उसे बुलाया। वहां मौजूद पुलिस इस मामले को सुन रही है और लोगों की भीड़ के सामने ऑन कैमरा शख्स फजीहत करता हुआ नजर आता है। वह कहता है मैं इन दोनों को कमरे में रंगे हाथों पकड़ा। x पर शेयर Viral Video को 15000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग टिप्पणी कर रहे हैं।साभार डीएनपी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/gharkekalesh/status/1943260531122647277?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने