पटना। पटना पुलिस जिस शिशिर कुमार को काफी समय से तलाश रही है, वह झारखंड के गिरिडीह मेंं बर्थडे पार्टी में मस्ती करता हुआ कैमरे में कैद हो गया है। शिशिर कुमार पटना की मेयर सीता साहू का बेटा है, फरारी के दौरान भी 'टिंकू जिया' गाने पर डांस करता हुआ नजर आया।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मेयरपुत्र शिशिर कुमार अपने ससुराल गिरिडीह में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ था। यह वही तारीख थी, जिस दिन पटना पुलिस गांधी मैदान क्षेत्र में स्थित उसके घर पर छापेमारी कर रही थी। विडंबना यह है कि जहां पुलिस शिशिर को गिरफ्तार करने के लिए मशक्कत कर रही है, वहीं वह सरेआम पार्टी कर रहा है और डांस का आनंद ले रहा है।
शिशिर पर लगे हैं ये गंभीर आरोप
शिशिर कुमार पर सरकारी काम में बाधा डालने, और एक अन्य आपराधिक केस में FIR दर्ज है। वह लंबे समय से फरार चल रहा है। पटना पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
मेयर की छवि पर भी सवाल
चूंकि शिशिर पटना की मेयर सीता साहू का बेटा है, इसलिए यह मामला राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील हो गया है। अब सवाल यह उठ रहे हैं कि पुलिस क्यों उसे पकड़ने में असफल रही, जबकि मीडिया को उसकी गतिविधियों की जानकारी मिल गई?
अब जब वीडियो सार्वजनिक हो चुका है और यह स्पष्ट है कि शिशिर न सिर्फ फरार है बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर आराम से घूम भी रहा है, तो पटना पुलिस और प्रशासन पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबाव बढ़ गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि गिरिडीह पुलिस की मदद से अब शिशिर पर क्या कानूनी कार्रवाई होती है। साभार फर्स्ट बिहार।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/firstbiharnews/status/1946196382479503799?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें