इस शख्स ने लगाया गजब का देशी जुगाड, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा हैं वायरल, देखें वीडियो

इस शख्स ने लगाया गजब का देशी जुगाड, ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा हैं वायरल, देखें वीडियो

Viral Video: कभी-कभी देसी जुगाड़ ऐसा कारगर साबित होता है कि देखने वाले बिना तारीफ किए नहीं रहते. भारत में अक्सर देसी जुगाड़ से बड़े-बड़े काम आसान हो जाते हैं. ऐसे ही एक देसी जुगाड़ वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

एक बंदे ने पशुओं का चारा काटने वाली मशीन में ऐसा जुगाड़ लगाया कि देखने वाले देखते रह जा रहे है. चारा काटने वाली मशीन से जब घास या कुछ और काटा जाता है तो उसके कतरन इधर-उधर काफी बिखर जाते हैं.

इस शख्स ने उन कतरनों को इधर-उधर उड़ने से बचाने का गजब का देसी जुगाड़ लगाया है. इस शख्स ने कहीं से एक बड़े वाहन (ट्रक या ट्रैक्टर) के टायर को काटकर उसमें लगा दिया. अब आरी से जब घास काटा जाता है तो उसके कतरन टायर से टकरा कर वापस आ जाते हैं, इससे घास की बर्बादी भी नहीं होती और उसके इधर-उधर उड़ने की संभावना भी नहीं रहती. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस शख्स ने कितना कमाल का देसी जुगाड़ फिट किया है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @SUNILKASWAN79 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'नई नई तकनीक के मामले में हम सबसे आगे हैं.' इस वीडियो को 1 लाख 30 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने कमेंट भी लिखा है- 'यह तो गजब का टेक्नीक लगाया है.' एक यूजर ने लिखा है यह टेक्नीक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा है अच्छा जुगाड़ लगाया है. साभार एचएफएन।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/SUNILKASWAN79/status/1897283435645034677?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने