अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ठुमका लगा रहा था पति,तभी सैंडल लेकर पहुंची बीवी,कैफे से कूटते हुए ले गई बाहर;वीडियो शामिल

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ठुमका लगा रहा था पति,तभी सैंडल लेकर पहुंची बीवी,कैफे से कूटते हुए ले गई बाहर;वीडियो शामिल

Viral Video: मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो ना सिर्फ रिश्तों की 'तलाकी' हकीकत बयान करता है, बल्कि साफ कर देता है कि बीवियों के पास न तो एजेंडा होता है और न ही वक्त. वो जब आएंगी, तूफान लेकर आएंगी.

वीडियो एक कैफे का है, जहां डांस फ्लोर पर पार्टी चल रही है, गाना बज रहा है "मैं लैला लैला चिल्लाउंगा कुर्ता फाड़ के!" और एक शख्स पूरी मस्ती में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वही करता भी दिख रहा है, उछलता-कूदता, पागलों की तरह झूमता, जैसे लैला उसके घर ही रहती हो. लेकिन तभी कुछ ऐसे होता है कि उसके और लैला के तोते उड़ जाते हैं.

गर्लफ्रेंड के साथ डांस कर रहे पति की शामत बनकर आई पत्नी

शख्स की बीवी, एकदम चुपचाप, बिना किसी धुएं के, सीधे तूफान बनकर आती है और अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर पूरा कैफे झूमने की बजाय थम जाता है. पत्नी ना कुछ पूछती है, ना सुनती है, सीधे अपनी चप्पल निकालती है और शुरू कर देती है "कुर्ता फाड़ने की असली स्कीम". पति जो अभी तक 'लैला' के लिए चिल्ला रहा था, अब बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा है. लेकिन बीवी पीछे हटने वालों में से नहीं थी. मुंह पर गुस्सा और हाथ में सैंडल. जुबान पर बस एक डायलॉग लिए कहती है 'अब मैं फटवाती हूं कुर्ता.'

कैफे से कूटते हुए ले गई बाहर

वो उसे घसीटते हुए कैफे से बाहर ले जाती है. बीच में गर्लफ्रेंड भी हैरान-परेशान होकर दूर खड़ी हो जाती है, जैसे कोई वॉट्सऐप ग्रुप से निकाल दिया गया हो. पति जी कभी बाउंसरों की तरफ देखता है, कभी DJ की तरफ पर कोई बचाने नहीं आता, क्योंकि सब वीडियो बना रहे होते हैं. वीडियो देखकर आप भी कैफे जाने का अपना प्लान कैंसिल ही कर देंगे.

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @Manishagola123 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...असली कुर्ता तो अब फटेगा. एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है, अब बरसेगी असली आग. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बेचारे का तो बैंड बज गया.साभार एबीपी.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Manishagola123/status/1940264796408226180?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने