मिर्जापुर। कहते हैं कानून सबके लिए बराबर होता है, लेकिन जब कानून के रखवाले ही नियम तोड़ने लगें,वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी यानी दारोगा जी चश्मे की दुकान पर जाते हैं, अपना चश्मा लेते हैं, लेकिन जब दुकानदार पैसे मांगता है तो साहब का पारा चढ़ जाता है. बहस करते हैं, गुस्से में आते हैं और फिर पैसे दिए बिना ही वहां से चले जाते हैं. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है और अब यही फुटेज इंटरनेट पर तैर रही है, जहां लोग कह रहे हैं... 'ये नजर का चश्मा था या रौब का?'
वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी यानी दारोगा जी चश्मे की दुकान पर जाते हैं, अपना चश्मा लेते हैं, लेकिन जब दुकानदार पैसे मांगता है तो साहब का पारा चढ़ जाता है. बहस करते हैं, गुस्से में आते हैं और फिर पैसे दिए बिना ही वहां से चले जाते हैं. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है और अब यही फुटेज इंटरनेट पर तैर रही है, जहां लोग कह रहे हैं... 'ये नजर का चश्मा था या रौब का?'
बगैर पैसे दिए निकल लिए दारोगा जी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक पुलिस अधिकारी चश्मे की दुकान में घुसते हैं और दुकानदार से अपना चश्मा मांगते हैं. दुकानदार जब उन्हें उनका तैयार किया गया चश्मा देता है और तय रकम मांगता है, तो दारोगा जी नाराज हो जाते हैं. वह दुकानदार से बहस करने लगते हैं और आवाज ऊंची करते हुए दुकानदार पर रौब झाड़ते हैं. दुकानदार उन्हें समझाने की कोशिश करता है कि उसने सिर्फ वही पैसे मांगे हैं जो पहले तय हुए थे, लेकिन दारोगा जी का गुस्सा कम नहीं होता. वह पैसे दिए बिना ही दुकान से बाहर निकल जाते हैं. दुकानदार कुछ कहने की कोशिश करता है लेकिन वर्दी और रुतबे के आगे उसकी आवाज दब जाती है. पूरा मामला मिर्जापुर का बताया जा रहा है. हालांकि एबीपी लाइव ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर दी जा रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, भड़के यूजर्स
यह पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने लिखा कि ये वर्दी का गलत इस्तेमाल है, तो कुछ ने कहा कि ऐसे लोगों की वजह से पूरी पुलिस बदनाम होती है. कई यूजर्स ने यह भी पूछा कि क्या अब आम दुकानदारों को अपने पैसे मांगने का भी हक नहीं है? वीडियो को @ManojSh28986262 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. साभार एबीपी न्यूज।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1948815718369140958?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें