मथुरा। जनपद स्थित कोसीकलां के गांव ऐंच में पति की हत्या के मामले में आरोपी पत्नी और प्रेमी को पकड़कर चालान कर दिया। आरोपी के कब्जे से धारदार बांक, रक्त रंजित टी शर्ट व एक मोबाइल बरामद किया है।
गले पर धारदार हथियार से किए कई वार
गांव ऐंच में मंगलवार की रात को एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मृतक के गले पर धारदार हथियार से कई बार प्रहार के निशान थे। मृतक की पहचान गांव के ही गोविंद (27) के रूप में हुई। गोविंद की पत्नी के गांव के ही रहने वाले गुंजार उर्फ गुलजार नामक युवक के अवैध संबंध थे।
मृतक के भाई ने बताया गोविंद ने भाभी को देख लिया था आपत्तिजनक हाल में
मृतक के भाई ने बताया कि गोविंद ने अपनी पत्नी को गुंजार के साथ आपत्तिजनक हालत में भी देख लिया था। इसको लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। इसकी जानकारी जब गुंजार को लगी तो उसने भाई को जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन गोविंद ने पत्नी के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। इससे नाराज होकर गुंजार ने धारदार हथियार से उसके भाई की हत्या कर दी।
पुलिस का बयान
एसपी ग्रामीण सुरेशचंद रावत ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल की टीम ने गांव चौडरस के समीप से गुंजार और आरोपी पत्नी को गांव से पकड़कर चालान कर दिया।
कातिल प्रेमी का कबूलनामा
आरोपी गुंजार उर्फ गुलजार ने पूछताछ में बताया कि गांव के गोविंद की पत्नी के साथ काफी दिनों से प्रेम संबंध थे। जिसके बारे मे गोविंद को पता चल गया था। गोविंद को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी के कहने पर मौका पाकर धारदार बांक से हत्या कर दी थी। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें