उधार अंडा न देने पर दबंगों ने दलित समुदाय के लोगों पर लाठी-डंडों से की पिटाई, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, देखें वीडियो

उधार अंडा न देने पर दबंगों ने दलित समुदाय के लोगों पर लाठी-डंडों से की पिटाई, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, देखें वीडियो

सुल्तानपुर। जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र के फिरिहिरी गांव में उधार अंडा न देने पर दबंगों ने दलित समुदाय के लोगों पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.वहीं मामले की जानकारी जब स्थानीय बीजेपी विधायक राजेश गौतम को मिली तो वो पीड़ितों के बीच पहुंचे और न्याय दिलाने का भरोसा दिया.

पुलिस ने इस मामले में दोनों तरफ से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल, ये मामला करौंदीकला थानाक्षेत्र के फिरिहिरी गांव का है. इसी गांव के रहने वाले दलित शिवा अंडे की दुकान लगाता है. आरोप है कि बुधवार को गांव के सूरजभान यादव और विवेक यादव उसकी दुकान पर पहुंचे और उधार अंडा मांगने लगे. शिवा ने मना किया तो सभी उग्र हो गए और मारने पीटने लगे. इस दौरान वहां लोगों ने बीच-बचाव किया तो सूरजभान यादव और विवेक यादव ने अन्य परिजनों और सहयोगियों को बुला लिया.

दलित परिवार को लाठी-डंडों से पीटा

जिसके बाद सूरजभान यादव और विवेक यादव के परिजन लाठी डंडे लेकर पहुंचे और शिवा और उसके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में महिला समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां धीरज की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है. वहीं मारपीट के दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

BJP विधायक ने दिया न्याय दिलाने का भरोसा

वीडियो में देखा जा सकता है कि सूरजभान यादव और विवेक यादव के परिजन किस तरह से शिवा और उसके परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. सूरजभान यादव और विवेक यादव के परिजनों ने एक साथ मिलकर पीड़ित शिवा और उसके परिजनों को लाठी-डंडों से पीट दिया. वीडियो सामने के बावजूद पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है. वहीं दलितों पर उत्पीड़न की जानकारी जब कादीपुर विधायक राजेश गौतम को लगी तो वो पीड़ितों के बीच पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित परिवारों को मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया है. साभार टीवी 9.

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1941323937692123414?t=kwTuHJ1qQG-wudHYiHCEAA&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने