तीन बच्चे की मां को लेकर पुलिस का जवान फरार,आरोपी पहले से है शादीशुदा,पुलिस ने शुरू किया जांच

तीन बच्चे की मां को लेकर पुलिस का जवान फरार,आरोपी पहले से है शादीशुदा,पुलिस ने शुरू किया जांच

पटना । राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बाईपास थाने में पदस्थापित एक होमगार्ड जवान पर स्थानीय व्यक्ति ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पीड़ित पति ने बाईपास थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मंडई पर निवासी मुन्ना मेहता मजदूरी कर परिवार चलाते हैं। उनकी पत्नी रूपा देवी (28) पिछले सात वर्षों से बाईपास थाने में तैनात सिपाहियों के लिए खाना बनाने का काम करती रही हैं। दंपती की दो बेटियां (14 और 10 साल) तथा एक बेटा (9 साल) है। मुन्ना मेहता का कहना है कि घर की आर्थिक हालत कमजोर होने के कारण उनकी पत्नी पुलिसकर्मियों के लिए खाना बनाने का काम करती थीं जिससे घर खर्च चलता था।

मुन्ना मेहता ने आरोप लगाया कि करीब छह महीने पहले बाईपास थाने में होमगार्ड ड्राइवर सोनू कुमार की पोस्टिंग हुई थी। तभी से वह अक्सर उनके घर आता-जाता था और उनकी पत्नी को कई बार सामान भी लाकर देता था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सोनू कुमार ने खुद को गरीबों की मदद करने वाला बताकर मामला टाल दिया।

मुन्ना मेहता ने बताया कि रविवार, 13 जुलाई की रात करीब 8 बजे सोनू कुमार उनकी पत्नी रूपा देवी को लेकर फरार हो गया। जब काफी देर तक पत्नी घर नहीं लौटी, तब उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मुन्ना मेहता ने यह भी बताया कि आरोपी सोनू कुमार पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं। इस पूरे मामले पर बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साभार न्यूज़ फॉर नेशन।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने