नाबालिक किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाबालिक किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़। मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी को मंगलवार को गनीपुर-तिलखरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सौरभ कुमार जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के रेहारी गांव का निवासी है।

यह मामला 27 जून 2025 को प्रकाश में आया था, जब पीड़िता के दादा ने मेंहनाजपुर थाने में लिखित तहरीर देकर कहा आरोप लगाया था कि सौरभ कुमार ने शादी का झांसा देकर उनकी नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म किया, जिसमें उसके सहयोगी राणा प्रताप का भी नाम सामने आया। इस संबंध में थाना मेंहनाजपुर में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसकी जांच चल रही थी। उपनिरीक्षक दीपक कुमार राय अपनी टीम के साथ मंगलवार को को सुबह वांछित आरोपी सौरभ कुमार को गनीपुर-तिलखरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। मेंहनाजपुर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सह आरोपी राणा प्रताप की तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साभार ए यू।

पकड़ा गया आरोपी 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने