आजमगढ़। मनीष पाल बने थाना प्रभारी मेहनाजपुर, 2015 बैच के है एसआई। पूर्व थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह का गैर जनपद स्थानांतरण हो गया।
मनीष पाल इसके पूर्व वाराणसी के भेलूपुर,लालपुर, लंका,सारनाथ,चोलापुर,एवं आजमगढ़ में अहीरौला थाना प्रभारी,एवं स्वाट प्रथम में अपनी सेवाएं दे चुके है।
साक्षात्कार के दौरान उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों से औपचारिक जान-पहचान की है और थाने का जायजा लिया । क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था रहेगी प्राथमिकता। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव,रमेश पाल आदि मौजूद रहे।
![]() |
मनीष पॉल,थाना प्रभारी मेहनाजपुर |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें