कथा वाचक के साथ यादव समाज के लोगों ने की पिटाई,महिला से अभद्रता का लगाया आरोप, देखें वीडियो

कथा वाचक के साथ यादव समाज के लोगों ने की पिटाई,महिला से अभद्रता का लगाया आरोप, देखें वीडियो

इटावा। इटावा के दांदरपुर गांव में भागवत कथा वाचक के साथ हुई घटना को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच टूंडला के एक कथा वाचक के साथ इटावा के ही एक गांव में यादव समाज के लोगों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यहां भी कथा वाचक पर महिला से अभद्रता का आरोप है। कथा वाचक ने झूठा फंसाने एवं वीडियो वायरल कर बदनाम करने का आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग रात्रि के अंधेरे में एक युवक को पीटते दिखाई दे रहे हैं। लोग रस्सी मंगाते हुए बांधने एवं गाली-गलौज करते हुए घर में घुसने की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही उसे लात घूंसों से पीट रहे। इस बीच महिलाएं भी पीटने की बात कह रहीं हैं। युवक के शराब के नशे की बात भी पीटने वाले कह रहे हैं। वायरल वीडियो में जो युवक पिट रहा है, वह थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव बालमपुर निवासी पंकज उपाध्याय है।

मामले में पंकज उपाध्याय ने बताया कि वह कथा वाचक हैं। 16 जून को वह इटावा के थाना जसवंत नगर क्षेत्र के गांव जनकपुर में कालीचरन यादव के घर भागवत कथा की बात करने गए थे। उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। 17 जून की रात्रि में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह सहारा लेने को वहां पड़ी चारपाई के निकट पहुंच गए। जिस पर महिला लेटी थी। तभी वहां उपस्थित कुछ लोगों ने उन्हें पकड़कर गाली-गलौज करते हुए पीटा तथा उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। थाने से छूटने के बाद उन्होंने बदनामी के डर से किसी को घटना की जानकारी नहीं दी। मारपीट करने वालों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें बदनाम किया है।

यादव समाज ने पुत्र पर झूठे आरोप लगाकर किया बदनाम
कथा वाचक के पिता राकेश उपाध्याय ने बताया कि वीडियो में उनके पुत्र को शराबी बताया जा रहा है, जबकि वह शराब या किसी अन्य नशे का सेवन नहीं करते। पुत्र ने वृंदावन में कथा वाचकों से धार्मिक शिक्षा प्राप्त की है। वह विगत 10 वर्षों से मिर्गी की दवा ले रहे हैं और उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है। मां मंजू उपाध्याय का कहना है कि उनका बेटा अनुशासित जीवन जीने वाला व्यक्ति है। फिर भी यादव समाज के कुछ लोगों ने उसे पीटकर बदनाम कर दिया। उन्होंने सरकार से मामले की जांच कराकर वीडियो वायरल करने और झूठे आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। साभार ए यू।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/Newscopgaurav/status/1938965887899300141?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने