बहु ने अपने ससुर को चारपाई से बांधकर बेरहमी से पिटा,शर्मनाक घटना का वीडियो आया सामने, देखें वीडियो

बहु ने अपने ससुर को चारपाई से बांधकर बेरहमी से पिटा,शर्मनाक घटना का वीडियो आया सामने, देखें वीडियो

इटावा। जिले से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। एक बहू ने अपने ससुर को बेरहमी से पीटा। घटना इटावा में थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राहतपुर की है। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया है।

वीडियो में एक महिला अपने वृद्ध ससुर की बुरी तरह से पिटाई करती नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने ससुर को चारपाई पर लिटाकर उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और उनपर लगातार थप्पड़ों की बौछार कर दी। इस दौरान बहू का पिता भी वहीं खड़ा था और बेटी का मनोबल बढ़ा रहा था। वायरल वीडियो पर थाना बकेवर पुलिस ने संज्ञान लिया और बहू व उसके पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

ससुराल को छोड़ रह रही थी मायके में:
इसके बाद महिला के ससुर जय किशन ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जय किशन ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके बेटे धर्मेंद्र का विवाह एक साल पहले सुपत्रा से हुआ था। इसके बाद बहू ने एक महीने पहले ही एक बच्चे का भी जन्म दिया है। तभी से यह अपने मायके रहने लगी थी। वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी। अचानक से वह अपने पिता के साथ मेरे घर पहुंची और चारपाई से बांधकर मेरी पिटाई करने लगी।

मांग रही थी पैसे:
ससुर जय किशन का कहना है कि उनकी बहू लगातार प्रति महीने खर्च के लिए रुपयों की मांग कर रही थी। वहीं हमारा कहना थे कि यदि बहू हमारे घर में रहे तो ही हम इसका खर्च उठाएंगे। लेकिन वह इस बात से नाराज हो गई और अपने पिता के साथ घर पहुंचकर मारपीट करने लगी। गांव वालों के आने के बाद मुझे बचाया गया। वीडियो वायरल होते ही थाना बकेवर पुलिस ने इसको संज्ञान में लेते हुए मामला पंजीकृत कर लिया है।

वायरल हुआ वीडियो:
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीचंद्र ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ था, जिसमें एक महिला अपने परिजनों के साथ एक वृद्ध के साथ मारपीट करती दिखी। इसमें जांच में पाया गया कि महिला अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने ससुर के साथ मारपीट कर रही है। इस प्रकरण में पीड़ित के द्वारा तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया गया है। शीघ्र ही अग्रिम विधि करवाई की जाएगी। साभार सीएन।

देखें वीडियो 👇 

देखें वीडियो 



रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने