सासाराम। बिहार की एक महिला सीओ अपने मित्र के साथ जा रही थी. सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर पहाड़ किनारे जंगल में गईं, तभी ग्रामीणों ने देख लिया. इसके बाद स्थानीय युवको ने महिला सीओ और उसके मित्र को घेर लिया.
घेर कर गांव वालों ने महिला सीओ के साथ रहे शख्स की जमकर क्लास लगाई. वीडियो में महिला सीओ के साथ रहे युवक कहते सुनाई पड़ रहा...इतनी दूर से आये हैं और तुम सब इस तरह कर रहे हो. इस ग्रामीण कहते सुनाई पड़ रहे कि तुम इसी काम के लिए इतनी दूर से आये थे ? गाड़ी दूर खड़ी कर पहाड़ तरफ क्या करने गए थे ?
महिला सीओ...पुरूष मित्र के साथ क्या कर रही थीं..? वीडियो वायरल
महिलाओ सीओ और उनके दोस्त का वीडियो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं करते हैं । वायरल वीडियो सासाराम की है. दरिगांव थाना क्षेत्र के करसेरूआ के पास कैमूर पहाड़ी पर गीता घाट वॉटरफॉल के निकट सूर्यपुरा अंचलाधिकारी को घेर लिया गया. वो एक मित्र के साथ निजी कार से जा रही थी. बताया जाता है कि दोनों गाड़ी खड़ी कर सड़क किनारे पहाड़ की तरफ गए। स्थानीय लोगों को कुछ आभास हुआ । इसके बाद सभी ने महिला सीओ और उनके पुरूष दोस्त को घेर लिया. गांव वाले वीडियो बनाने लगे. वीडियो में स्थानीय युवक सीओ के साथ रहे युवक से पूछ रहे- आईडी दिखाइए. पहाड़ में यही काम करना है आपलोगों को ? इस पर महिला सीओ के साथ रहे युवक कह रहा...प्रशासन की गाड़ी है. इस पर गांव वाले कह रहे कि पहाड़ में आकर यही सब काम कर रहे हो ? कहां के सीओ की गाड़ी है ? जंगल में रंगरेलियां मनाने आये हो ? गाड़ी खड़ी कर इतनी दूर क्यों गए थे आपलोग ? इसी बीच कुछ युवक महिला सीओ से उलझने लगे, तभी अन्य युवकों ने महिला सीओ से बात करने से रोका. इस पर सीओ के दोस्त ने कहा कि कितनी दूर से आया हूं ...और तुम सब ये करने लगे. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि दूर से इसी काम के लिए आये हो ? इसके बाद विवाद बढ़ने लगा. सीओ के साथ रहे युवक ने कहा कि अब ज्यादा हो रहा है..प्रशासन को इसकी सूचना देंगे. इस पर गांव वालों ने कहा कि बता दो, हम वीडियो बना रहे हैं. बात बिगड़ने के बाद महिला सीओ वहां से तेजी से आगे बढ़ते हुए दिख रही हैं.
पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया
बता दें, यह घटना सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र के करसेरूआ के पास कैमूर पहाड़ी पर गीता घाट वॉटरफॉल के निकट हुई। सूर्यपुरा की अंचलाधिकारी एक मित्र के साथ निजी कार से वहां जा रही थीं। तभी कुछ लफंगों ने उनकी कार को रोककर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। विरोध करने पर 7-8 लफंगे एकत्र हो गए और कार के शीशे पर मुक्कों से प्रहार किया। बदमाशों ने सड़क पर बाइक गिराकर रास्ता रोक दिया. बताया जाता है कि अंचलाधिकारी का मोबाइल व बैग भी छीन लिया। दरिगांव थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। साभार फर्स्ट बिहार।
देखें वीडियो 👇
https://x.com/ManojSh28986262/status/1946676558619721991?s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें