जौनपुर। सुजानगंज, एसओजी, तेजीबाजार व खुटहन थाने की पुलिस टीम की बुधवार की भोर में लगभग साढ़े तीन बजे मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों से मुठभेड़ हुई। सुजानगंज थानाक्षेत्र के बारा नहर पुलिया के पास हुई मुठभेड़ में सरगना समेत चोरी के दो आरोपियों और चोरी का सामान खरीदने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाश बृजेश गौतम, निवासी कोटिला मुरादपुर बदलापुर के पैर में गोली लगी है। बृजेश के अलावा पप्पू उर्फ प्यारे लाल, निवासी नरवारी थाना आसपुर देवसरा, हरिश्याम अग्रहरि उर्फ भोला उर्फ देव, निवासी कोईरीपुर, थाना चांदा, सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के मुख्य सदस्य बृजेश के खिलाफ कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। इनके दो साथी रिंकू पंडित निवासी ग्राम पिलकिछा थाना खुटहन और अरुन निवासी बरचौली (रामगंज) थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ भाग गए।एडिशनल एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पकड़ा गया है। पुलिस टीम भोर में सुजानगंज थाना के बारा नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पांच बदमाश पिकअप से आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इस मौके पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा आदि रहे।आरोपियों के कब्जे से चोरी की मैजिक गाड़ी, बाइक, तमंचा, दो मोबाइल फोन, चोरी के 85 पीतल के घंटे व 2800 रुपये बरामद किए गए।
लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल-सिरकोनी। जफराबाद पुलिस ने बुधवार की सुबह बैजाबाद रोड से लूट के मुकदमे में वांछित अनिल सरोज, यश सरोज और हुकुमचंद सरोज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों के पास से लूटी गई चैन, दो तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को चेन लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को सूचना मिली कि बैजाबाद रोड पर लूट के आरोपी अनिल सरोज व यश सरोज निवासी इमाम शाहपुर थाना माड़ियाहूं तथा हुकूमचंद सरोज कल्याणपुर गांव थाना मडियाहू हैं। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमे में वांछित कल्याणपुर निवासी करन राजभर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान न्यायालय भेज दिया। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें