JAUNPUR: कर्ज से परेशान युवक ने अवैध असलहे से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

JAUNPUR: कर्ज से परेशान युवक ने अवैध असलहे से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,परिजनों में मचा कोहराम

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में सचिन यादव(40) ने रविवार की शाम मुर्गी के फाॅर्म पर अवैध तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तमंचा बरामद कर लिया है।

शव लेकर कार्रवाई में जुटी है। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बरौली गांव निवासी सचिन यादव(40)पुत्र लालमणि यादव ने रविवार की शाम करीब 5 बजे घर से 100 मीटर दूर पर स्थित मुर्गी फाॅर्म पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे तो सचिन लहूलुहान जमीन पर पड़ा था। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर एक स्थानीय चिकित्सक के यहां गए जहां उन्होंने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन रोते बिलखते उसे लेकर घर आ गए। किसी ने फोन पर थाने को सूचना दे दी। इसके बाद , जिससे फोर्स मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि सचिन यादव उर्फ शैलू मुंबई में प्लाॅटिंग(जमीन खरीद फरोख्त) का काम करता था। एक सप्ताह पूर्व घर आया था। चर्चा है कि प्लाॅटिंग व्यवसाय में वह काफी कर्ज में हो गया था। घर आने के बाद से वह काफी परेशान दिखाई दे रहा था।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने