जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के उत्तरगावां गांव में शनिवार की शाम धान की रोपाई करते समय करंट की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई थी। घटना के दूसरे दिन रविवार को दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद एक साथ मां-बेटे का दाह संस्कार हुआ।
यह देख घाट पर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं थीं। उधर, घटनास्थल का एलआईयू की टीम ने मुआयना किया। थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को दोपहर में 12.30 बजे मृतक लोदी (33) और उसकी मां बसमती देवी (60) का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद रामघाट में लोदी की चिता को बेटा राजेन्द्र (13), मां बसमती देवी की चिता को छोटे बेटे बाबूलाल ने मुखाग्नि दी। रामघाट पर दाह संस्कार के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें। इस दौरान सपा के पूर्व सांसद और मौजूदा केराकत विधायक तूफानी सरोज, सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, सपा नेता राहुल त्रिपाठी, विवेक रंजन यादव, अवध नाथ पाल सहित कई सपा नेता मौजूद रहे।
पत्नी और बच्चों को ढांढस बंधाते रहे लोग-धर्मापुर। घटना के दूसरे दिन मृतक के झोपड़ी के पास ग्रामीणों और रिश्तेदारों का तांता लगा रहा। मृतक बसमती की पुत्री और लोदी की बहन चमेला अपने पति और ससुराल के लोग लगातार अपने बेसुध भाभी अनीता और छोटे छोटे बच्चे महिमा और चिन्नी को सम्हालती रही। लोदी की पत्नी के रोने से मौजूद गांव की महिलाओं की आंखे भर आती थी। हर कोई यही कह रहा था कि किसके भरोसे लोदी के दो पुत्र और दो पुत्रियों का भरण पोषण होगा।
घटना स्थल का एलआईयू ने लिया जायजा-धर्मापुर। करंट की चपेट में आने से मां बेटे की मौत के मामले में रविवार को एलआईयू की टीम ने मौके का मुआयना किया। एलआईयू के उपनिरीक्षक अजीत सिंह और कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे। खेत स्वामी जिनके यहां काम करते समय हादसा हुआ, उनसे बातचीत की गई। खेत स्वामी पंकज राय के भाई नीरज ने बताया कि एलआईयू की टीम सुबह 11 बजे आई थी। मौके पर जाकर घटनाक्रम नोट किया। लटकते तारों को देखा। आसपास काम कर रहे मजदूरों से कुछ बातचीत की। सभी विवरण अपने डायरी में नोट किया और लौट गए।
आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे क्षेत्रीय विधायक -जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने कहा कि इस घटना को लेकर वह बहुत आहत हैं। इस समय वह व्यक्तिगत कार्य से जिले से बाहर हैं। क्षेत्र में आते ही उनकी ओर से मृतकों के परिजनों के आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा। विधायक ने बताया कि वह वापस आने पर तत्काल परिजनों से मिलेंगे। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें