अधेड़ उम्र के एक शख्स पर चढ़ा प्यार का बुखार, कक्षा 10 में पढ़ने वाली लड़की को किया प्रपोज,भीड़ ने सिखाया सबक, देखें वीडियो

अधेड़ उम्र के एक शख्स पर चढ़ा प्यार का बुखार, कक्षा 10 में पढ़ने वाली लड़की को किया प्रपोज,भीड़ ने सिखाया सबक, देखें वीडियो

Viral Video: कहते हैं इश्क की कोई उम्र नहीं होती लेकिन अगर इसे गलत तरीके से अंजाम देने की कोशिश की जाए तो इसका परिणाम कुछ ऐसा निकलता है जिसकी हम कल्पना भी नहीं करते हैं।

मेरठ से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां अधेड़ उम्र के एक शख्स पर प्यार का भूत चढ़ा तो वह खुलेआम बीच सड़क लड़की को फिल्म दिखाने की बात करने लगा। Meerut Viral Video में आप देख सकते हैं कि किस कदर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। यहां अधेड़ शख्स के साथ जो किया गया वह वाकई हैरान कर देने वाला है जिस पर लोग चटकारे ले रहे हैं।

मेरठ वायरल वीडियो में अधेड़ पर चढ़ा इश्क का बुखार तो सरेआम किया इजहार

एक नाबालिग से अधेड़ ने बीच सड़क पर लव प्रपोज किया 3 साल से पसंद करता हूं फिल्म देखने चले। लोग इकट्ठा हुए और फिर बीच सड़क पर अधेड़ को दे दनादन झापड़ और लातें रसीद की। अधेड़ का इश्क काफूर करने के लिए अब पुलिस सेवा जारी है।" वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ई रिक्शा पर सवार शख्स लड़की के सामने यह मान लेता है कि उसने फिल्म देखने के लिए कहा था

लोगों की भीड़ ने Meerut Viral Video अधेड़ शख्स के साथ की मारपीट

वहीं मेरठ वायरल वीडियो की बात करें तो लोगों की भीड़ जमा है और लड़की की फैमिली जमकर लताड़ लगा रही है। वहीं अधेड़ शख्स लड़की पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाता हुआ दिखता है। दूसरी तरफ वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वहां मौजूद भीड़ लड़की के साथ इस तरह की गलती करने की वजह से उस शख्स के साथ मारपीट करती नजर आ रही है और दनादन लात घुसो की बारिश की जा रही है।

लोग Meerut Viral Video पर लेने लगे मजे

मेरठ वायरल वीडियो को फिलहाल 1600 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। जहां एक यूजर ने यह इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए आगे आग का दरिया है और कूद के जाना है। एक ने कहा जितने भी जख्म है मेरे शरीर पर वह बुढ़िया के दिए हुए हैं। एक यूजर ने कहा उम्र है 55 का दिल है बचपन का। यूजर्स के मजेदार कमेंट्स वाकई Viral Video को और भी खास बनाता है। साभार डीएनपी।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/bstvlive/status/1959553054854021588?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने