आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव में ग्रामीणों की सतर्कता से प्रतिबंधित पशु की तस्करी का प्रयास विफल कर दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से एक पिकअप वाहन व एक पशु बरामद किया है।
घटना बुधवार की सुबह 8 बजे की है,दो व्यक्ति एक लावारिस प्रतिबंधित पशु को जबरदस्ती पिकअप में लादकर ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें सुरेश मौर्य के घर के पास पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। उप निरीक्षक कमालुद्दीन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बलवंत यादव निवासी मालपार, थाना मेंहनगर और सोहराब निवासी चकसहदरिया, थाना तरवां शामिल हैं। इनके विरुद्ध थाना मेहनाजपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें