दरियापुर नेवादा में सचल ग्राम न्यायालय का हुआ आयोजन,4 मामले का मौके पर हुआ निस्तारण

दरियापुर नेवादा में सचल ग्राम न्यायालय का हुआ आयोजन,4 मामले का मौके पर हुआ निस्तारण

आजमगढ़। ग्राम सचिवालय दरियापुर नेवादा में आयोजित सचल ग्राम न्यायालय में कुल 4 मामलों का निस्तारण। गुरुवार को ग्राम न्यायालय द्वारा दरियापुर ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय में सचल ग्राम न्यायालय का आयोजन किया गया।

फाइल फोटो 

न्यायाधीस पुनीत मोहन दास ने 12 बजे से 2 बजे तक सचल न्यायालय की अध्यक्षता की। न्यायालय में तेजू बनाम शिवबदन सिविल केस,पहाड़ी बनाम भोजू क्रिमनल केस,सरकार बनाम मूसे चौहान क्रिमनल केस,सरकार बनाम शिव बदन क्रिमनल केस की सुनवाई हुई और उनका मौके पर निस्तारण किया गया। सचल न्यायालय की व्यवस्था ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल सिंह द्वारा किया गया।

इस दौरान सीओ लालगंज भूपेश पांडे, एसओ मेहनाजपुर मनीष पाल, एडवोकेट प्रदीप कुमार श्रीवास्तव,जितेंद्र सिंह, अरविंद कुमार राय, लल्ले मिश्रा, अजय कुमार सिंह, रजत मिश्रा, ज्वाला प्रसाद पेशकार, विजय प्रकाश कोर्ट नाजिर,दिनेश मद्धेशिया, प्रेम सिंह डब्बू, अजय सिंह आदि मौजूद रहें। एहतियातन मेहनाजपुर थाने की पुलिस दल भी तैनात रहा।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने