फेसबुक पर युवती को हुआ प्यार, दोनों ने की लव मैरिज,5 महीने बाद युवक प्रेमिका को स्टेशन पर छोड़कर फरार

फेसबुक पर युवती को हुआ प्यार, दोनों ने की लव मैरिज,5 महीने बाद युवक प्रेमिका को स्टेशन पर छोड़कर फरार

कन्नौज। जिले से प्रेम-प्रसंग में धोखे का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवती की फेसबुक के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और युवती, युवक के कहने पर छोड़कर उसके पास आ गई. दोनों ने कानपुर के एक मंदिर में शादी और आराम से रहने लगे.

इस बीच करीब 5 महीने बाद युवक अपनी पत्नी को छोड़कर फरार हो गया. अब वह पुलिस से पति को खोज कर लाने की गुहार लगा रही है.

पूरा मामला कन्नौज के इंदरगढ़ और तिर्वा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. तिर्वा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की इंदरगढ़ क्षेत्र के कनकपुर गांव के रहने वाले कृष्णा नायक नाम के युवक से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई. दोनों एक दूसरे को मैसेज करने लगे. इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और फिर धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गई. इस बीच युवक ने युवती को अपने पास आने को कहा, जिसके बाद युवती अपने प्रेमी पर भरोसा करते हुए माता-पिता को छोड़कर उसके साथ चली गई.

कानपुर में की शादी

पीड़िता ने बताया कि युवक ने उससे कानपुर के एक मंदिर में शादी भी की. इसके बाद वह पांच महीनों तक एक साथ रहे. एक दिन युवती की पति उसे स्टेशन लेकर आया और फिर उसे वहां छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने पति को काफी खोजने की कोशिश की, लेकिन उसकी कुछ पता ही नहीं लग पा रहा है. पति को ढूंढते हुए जब पीड़िता अपने ससुराल पहुंची तो ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट करते हुए भगा दिया.

ससुरालवालों ने भगाया

ससुराल से भगाई गई पीड़िता, जब अपने मां-बाप के पास पहुंची तो उन्होंने भी उसका साथ नहीं दिया. पीड़िता ने बताया कि वह अपने कई रिश्तेदारों के पास भी गई, लेकिन किसी ने भी उसका साथ नहीं दिया. पीड़िता को अब अपनी गलती का एहसास भी हो रहा है. वह अपने पति को पाने के लिए हर अधिकारी की चौखट पर जा रही है और उनके फरियाद कर रही है. वह कह रही कि मेरे पति से मुझे मिलवा दो. मुझे कुछ नहीं चाहिए मेरे पति दिलवा दो.

युवती ने परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

युवती ने अपने परिवार पर पति को गायब करने का गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा कि मेरे परिवार हमारी शादी से खुश नहीं था हो सकता है कि उन्होंने ही मेरे पति को गायब किया हो.पीड़िता ने बताया कि वह लगातार दर-दर की ठोकरें खा रही है. उसके पास न तो रहने के लिए कोई जगह और ना ही खाने पीने के लिए कोई व्यवस्था है. युवती जैसे-तैसे मांग-मांग कर खाने पीने का इंतजाम कर रही है.

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह पुलिस के पास जाती है तो उसको वहां से भगा दिया जाता है. अपने आंखों में आंसू लेकर वह लगातार भटक रही है. पुलिस से मदद और न्याय की गुहार लगा रही है. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने