AZAMGARH: जनपद वासियों के लिए खुशखबरी, जिला अस्पताल को मिली सीटी स्कैन मशीन,पांच अगस्त से मिलेगी सुविधा

AZAMGARH: जनपद वासियों के लिए खुशखबरी, जिला अस्पताल को मिली सीटी स्कैन मशीन,पांच अगस्त से मिलेगी सुविधा

आजमगढ़। शहरवासियों व ग्रामीणांचलों में रहने वाले लोगों को बहुत जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा मिलने वाली है। क्योंकि जिला महिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन आ चुकी है। उम्मीद जताई जा रही कि पांच अगस्त से यह चालू हो जाएगी और अस्पताल में आने वाले मरीजों को इसकी सुविधा मिलने सकेगी।

अभी तक मारपीट में घायलों को सीटी स्कैन के लिए बाहर जाना पड़ता था।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि मरीजों को सुविधा देने के लिए सीएसआर फंड से सीटी स्कैन मशीन मंडलीय जिला चिकित्सालय में लगाया गया है। सीटी स्कैन मशीन की व्यवस्था के लिए काफी समय से मांग चल रही थी। कारण कि जिला अस्पताल में लगी सीटी स्कैन मशीन 20 जून से खराब हो गई थी। ऐसे में प्रतिदिन सीटी स्कैन कराने के लिए 80-90 मरीज आते थे जिन्हें बाहर से जांच करानी पड़ती थी। मरीज व तीमारदार को बाहर जांच कराने में कम से कम दो हजार रुपये खर्च करना पड़ता है। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने नई मशीन लेने का प्लान तैयार किया। इसके बाद सीएसआर फंड से नई मशीन मंगाई गई। अब इन सभी झंझावतों से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा। मारपीट में घायल मरीजों का जिला अस्पताल में ही सीटी स्कैन किया जा सकेगा। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने