जौनपुर के लाल ने किया कमाल,आईआईटी दीक्षांत समारोह में हुए सम्मानित, बीरभानपुर गांव में खुशी की लहर

जौनपुर के लाल ने किया कमाल,आईआईटी दीक्षांत समारोह में हुए सम्मानित, बीरभानपुर गांव में खुशी की लहर

धनबाद। आईआईटी आईएसएम धनबाद के 45वें दीक्षांत समारोह में शुक्रवार को देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। समारोह के दौरान राष्ट्रपति ने विभिन्न संकायों के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और डिग्रियां प्रदान कीं।

सम्मान के क्षण में जैसे ही राष्ट्रपति ने मेधावियों को मंच पर पदक पहनाया, पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। माहौल गर्व, प्रेरणा और आत्मविश्वास से भर गया।

वो छड़ जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र के बीरभानपुर वासियों के लिए भी गौरव का था जब इस मिट्टी के छात्र अभिनव सिंह पुत्र स्वर्गीय भोले सिंह को इस दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया।

अभिनव सिंह के माता पिता का कुछ महीने पूर्व ही सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। फिर भी इस होनहार ने हिम्मत नहीं हारी और अपने पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित रखा।

अभिनव के बड़े पिता श्री ओम प्रकाश सिंह का कहना हैं कि उसकी बचपन से ही विज्ञान और तकनीक में रुचि थी। उनके माता-पिता और शिक्षकों ने उसे हमेशा प्रोत्साहित किया, जिससे वो इस मुकाम तक पहुंच सका।

जैसे ही इसकी खबर उनके चाचा श्री सत्य प्रकाश सिंह और चाची नीतू सिंह को लगी तो सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया।

उन्होंने कहा कि भैया और भाभी इस दुनियां में जहां भी होंगे उनको अपने बेटे की कामयाबी पर बहुत फक्र होगा।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/ParmarTimes/status/1951614558197469237?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने