पापा की परी ट्रेन से लटककर कर रही थी स्टंटबाजी,अगले ही पल हो गया यमराज का दर्शन; देखें वीडियो

पापा की परी ट्रेन से लटककर कर रही थी स्टंटबाजी,अगले ही पल हो गया यमराज का दर्शन; देखें वीडियो

Viral Video: पहले लोग ट्रेन में सफ़र करते हुए खिड़की से बाहर सिर निकालकर ताज़ी हवा लेना एक रोमांच समझते थे, लेकिन अब नई पीढ़ी के "रेलवे रील स्टार्स" दरवाज़े के ठीक बाहर लटककर अपनी ज़िंदगी का बैलेंस शीट खतरे में डाल रहे हैं।

और ये कोई आम फांसी नहीं, बल्कि सिनेमाई अंदाज़ में खंभों को चकमा देने का 'मौत का नाच' है। ख़ास बात ये है कि हिजाब पहने लड़की ऐसे स्टंट कर रही है मानो किसी एक्शन फिल्म का ट्रेलर हो, लेकिन असल ज़िंदगी में ट्रेलर और क्लाइमेक्स में बहुत कम फ़र्क़ है और यहाँ तो क्लाइमेक्स सीधे खंभे से टकराकर आ गया। वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएँगे।

लड़की ट्रेन से लटककर स्टंट कर रही थी, तभी शुरू हुआ खेल

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक लड़की ट्रेन के दरवाज़े पर लटककर स्टंट करती नज़र आ रही है। उसने हिजाब बाँधा हुआ है और बार-बार अपना आधा शरीर दरवाज़े से बाहर निकालकर झूल रही है। रास्ते में आने वाले खंभों को वो बेहद करीब से ऐसे चकमा देती है मानो उसे पूरा यकीन हो कि इस खतरनाक खेल में कुछ नहीं होगा। लेकिन थोड़ी देर बाद किस्मत उसका साथ छोड़ देती है। उसका सिर तेज़ रफ़्तार से आ रहे एक खंभे से टकराता है और अगले ही पल वीडियो बंद हो जाता है। बताया जा रहा है कि टक्कर होते ही वीडियो बना रहा शख्स घबरा जाता है और कैमरा छोड़कर लड़की को बचाने के लिए दौड़ पड़ता है।

वायरल वीडियो बाहर का बताया जा रहा है

इस खतरनाक हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ़ जानलेवा हैं, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल सकते हैं। रेलवे ने भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और कहा है कि ट्रेन में ऐसी हरकत करने वालों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। हालाँकि वीडियो विदेश का बताया जा रहा है, लेकिन ज़िंदगी हर देश के लोगों के लिए अनमोल है।

यूजर्स ने लिए मजे, कुछ को आया गुस्सा
वीडियो को @saritasulaniya2 नाम के एक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा...लड़की ट्रेन बन गई है। दूसरे यूजर ने लिखा...अब पागल हो गई है...पहले भी ज्यादा पागल थी, अब और पागल हो गई होगी। वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, इसलिए किस्मत खुद इनका हश्र तय करती है। साभार एसएन।

देखें वीडियो 👇
https://x.com/saritasulaniya2/status/1953274503360069818?s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने