पति काट रहा था जेल,पत्नी प्रेमी संग मना रही थी रंगरेलिया, ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा,पहले की पिटाई ,फिर..

पति काट रहा था जेल,पत्नी प्रेमी संग मना रही थी रंगरेलिया, ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा,पहले की पिटाई ,फिर..

पूर्णिया। जिले के कसबा थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव में आधी रात को घटित एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग बेडरूम में पकड़ी गई। ग्रामीणों ने दोनों को पहले बेरहमी से पीटा, फिर घर के आंगन के पिलर से बांध दिया और सुबह होने तक वहीं रखा।

इसके बाद महिला और प्रेमी की जबरन शादी करवा दी गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो गया है।

घटना में महिला की पहचान रूबी कुमारी उर्फ गुड़िया (23) के रूप में हुई है, जो ललित सरकार उर्फ पिंटू सरकार की पत्नी है। दोनों की शादी 2016 में हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं। जबकि प्रेमी प्रियांशु कुमार (26) कसबा मदारघाट काली मंदिर के पास बानटोल का रहने वाला है।

वायरल वीडियो में साफ दिखता है कि लोग बेडरूम में घुसकर पहले महिला की पिटाई करते हैं और फिर आलमारी के पीछे छिपे प्रेमी को पकड़कर मारते हैं। इसके बाद दोनों को मोटी रस्सियों से एक ही पिलर से बांधकर पूरी रात रखा गया। सुबह जबरन सिंदूर डलवाकर दोनों की शादी करा दी गई।

पीड़िता रूबी कुमारी ने घटना को साजिश बताया। उसका कहना है कि उसके पति का पैतृक संपत्ति को लेकर बड़े भाई और भाभी से विवाद चल रहा है। इन्हीं दोनों ने मिलकर ग्रामीणों के साथ मिलकर यह पूरा खेल रचा। रूबी ने आरोप लगाया कि खाली स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर कराए गए ताकि संपत्ति से बेदखल किया जा सके।

प्रियांशु कुमार ने बताया कि वह कसबा के एक स्टोर में अकाउंटेंट था जहां रूबी का पति ललित भी काम करता था। दोनों की दोस्ती गहरी थी और ललित के जेल जाने के बाद वह उसके परिवार से मिलने-जुलने जाता था। प्रियांशु का कहना है कि जन्माष्टमी के दिन मंदिर से लौटने पर टॉयलेट के लिए वह रूबी के घर गया था, तभी ग्रामीणों ने पकड़ लिया और गलत आरोप लगाकर फंसा दिया।

पीड़िता और प्रेमी दोनों ने कसबा थाना में लिखित शिकायत दी है। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। साभार एलआर।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट:अमित कुमार सिंह
एडिटर इन चीफ(परमार टाईम्स)
parmartimes@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने